नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को रविवार को बधाई दी और कहा कि उनका व्यापक ज्ञान, अनुभव एवं कौशल संसद में राष्ट्रीय विमर्श को और समृद्ध बनाएगा।
पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला, 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम, भाजपा की केरल इकाई के नेता सी सदानंदन मास्टर और दिल्ली में रहने वालीं इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रतिष्ठित इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन जी, पूर्व राजनयिक श्री हर्षवर्धन शृंगला जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सी सदानंदन मास्टर जी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उज्ज्वल निकम जी को माननीय राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई।’
गृह मंत्री ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपने अनुकरणीय योगदान से इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने राष्ट्र का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि आपके व्यापक ज्ञान, अनुभव और कौशल संसद में राष्ट्रीय विमर्श को और समृद्ध बनाएंगे।”
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश