चेन्नई, 13 जुलाई (भाषा) तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक प्रमुख और अभिनेता विजय ने ‘‘हिरासत में मौतों’’ को लेकर रविवार को तमिलनाडु की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की आलोचना की।
विजय ने यहां टीवीके की विरोध रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिरासत में यातना के शिकार अजित कुमार एक साधारण परिवार से थे और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है, जो काफी नहीं है।
काले कपड़े पहने विजय ने एक तख्ती थाम रखी थी जिस पर लिखा था, ‘हमें न्याय चाहिए, माफी नहीं।’
टीवीके प्रमुख ने सवाल कि क्या ‘स्टालिन ने 2021 से अब तक द्रमुक शासन के दौरान कथित हिरासत में यातना के सभी 24 पीड़ितों के परिवारों से माफी मांगी?’
उन्होंने कहा, ‘कृपया उन सभी से क्षमा मांगें।”
भाषा जोहेब शोभना
शोभना