(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 13 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई की मांग को लेकर ‘इमरान खान को आजाद करो’ आंदोलन शुरू किया है। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, पुलिस ने अनौपचारिक रूप से शुरू किए गए इस आंदोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल होने से रोकने के लिए कई गिरफ्तारियां की हैं।
आंदोलन की यह अनौपचारिक शुरुआत पार्टी की पूर्व घोषित तिथि पांच अगस्त से एक महीने से भी कम समय पहले हुई है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख नेता अली अमीन गंडापुर पार्टी नेताओं के साथ शनिवार देर रात लाहौर पहुंचे और खान को रिहा करने के लिए आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने 72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, क्योंकि उन पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पांच अगस्त से देश भर में एक बड़े अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है ताकि शहबाज शरीफ सरकार और सेना पर खान को रिहा करने का दबाव बनाया जा सके।
अली अमीन और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता अपने विरोध अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लाहौर के रायविंड इलाके में एक फार्महाउस में डेरा डाले हुए हैं।
इस बीच, पुलिस ने कथित तौर पर कम से कम 20 पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो लाहौर में अलग-अलग जगहों पर अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने उसके कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस पिछले कुछ दिनों से पंजाब प्रांत, खासकर लाहौर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है ताकि उन्हें विरोध प्रदर्शन गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोका जा सके।’’
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने खान की पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी से इनकार किया।
हालांकि, एक पुलिस सूत्र ने बताया कि लाहौर और अन्य जगहों से पार्टी के कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष