25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए, युद्धविराम वार्ता जारी

Newsगाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए, युद्धविराम वार्ता जारी

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 13 जुलाई (एपी) गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में रविवार को एक जल संग्रहण केंद्र पर छह बच्चों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। यह जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। यह हमला मध्यस्थों द्वारा युद्धविराम कराने के प्रयासों के बावजूद हुआ।

इजराइल और हमास के बीच 21 महीने से जारी संघर्ष को रोकने और कुछ इजराइली बंधकों को रिहा कराने के लिए जारी बातचीत में कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले सप्ताह अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन में थे, लेकिन युद्धविराम के दौरान इजराइली सैनिकों की तैनाती को लेकर एक नया पेच सामने आया है, जिससे नए समझौते की व्यवहार्यता पर सवाल उठ रहे हैं।

इजराइल दक्षिणी गाजा में एक महत्वपूर्ण भू-मार्ग पर अपनी सेनाएं बनाए रखना चाहता है। हमास उस भू-भाग पर सैनिकों की तैनाती को इस बात का संकेत मानता है कि इजराइल अस्थायी युद्धविराम की अवधि समाप्त होने के बाद भी युद्ध जारी रखने का इरादा रखता है।

इजराइल का कहना है कि वह युद्ध तभी समाप्त करेगा जब हमास आत्मसमर्पण करगा, हथियार डाल देगा और निर्वासन में चला जाएगा। हालांकि हमास ऐसा करने से इनकार करता है। हमास का कहना है कि वह युद्ध समाप्त करने और इजराइली सेना की पूरी तरह वापसी के बदले में शेष 50 बंधकों को रिहा करने को तैयार है, जिनमें से आधे से भी कम जीवित बताए जाते हैं।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में युद्ध के दौरान, इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट में भी हिंसा बढ़ी है, जहां रविवार को दो फलस्तीनियों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 20 वर्षीय फलस्तीनी-अमेरिकी सैफुल्लाह मुसलेट भी शामिल था, जो इजराइलियों के हमले में मारा गया था।

गाजा में, मध्य गाजा के अल-अवदा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमले के बाद नुसेरात में एक जल संग्रहण केंद्र पर उन्हें 10 शव मिले। अस्पताल ने बताया कि मृतकों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

इलाके में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी रमज़ान नासिर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रविवार सुबह लगभग 20 बच्चे और 14 वयस्क पानी भरने के लिए कतार में खड़े थे। उन्होंने बताया कि जब हमला हुआ, तो सभी भाग गए और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े, जिनमें गंभीर रूप से घायल लोग भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि लोग फलस्तीनी इलाके से पानी लाने के लिए लगभग दो किलोमीटर पैदल चलते हैं।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मध्य शहर जावैदा में एक मकान पर इजराइली हमले में दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने पिछले एक दिन में 150 से ज़्यादा ठिकानों पर हमला किया। हालांकि उसने इन हमलों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की। इजराइल नागरिकों की मौत के लिए हमास को ज़िम्मेदार ठहराता है, क्योंकि यह चरमपंथी समूह आबादी वाले इलाकों से सक्रिय है।

एपी अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles