25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

भारतीय तेज गेंदबाजों ने लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 98 किया

Newsभारतीय तेज गेंदबाजों ने लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 98 किया

लंदन, 13 जुलाई (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन खराब होती पिच पर शानदार गेंदबाजी की जिससे लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया।

ब्रेक तक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दो रन और जो रूट 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

चौथे दिन की शुरुआत में मैदान पर रोमांच बरकरार रहा। भारत के लिए सिराज ने दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट झटका।

पिच की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 250 से 300 रनों का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होगा।

सिराज विपक्षी बल्लेबाजों के साथ तीखी बहस में माहिर हैं और वह बेन डकेट (12) को पवेलियन छोर से आउट करने के बाद जोश में आ गए। उन्होंने स्टंप्स को निशाना बनाने के लिए अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव किया और उन्हें ओली पोप के रूप में एक और विकेट मिल गया।

गेंदबाजों को नर्सरी छोर से ज्यादा मदद मिल रही थी जिससे सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। सात ओवरों के अपने स्पैल में उन्होंने महज 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और जैक क्रॉली को एक बार फिर परेशान किया। क्रॉली शनिवार को उनके एक ओवर में आउट होने से बच गए थे।

नर्सरी छोर पर गेंद एक अजीब सी लेंथ से उछल रही थी जिससे खचाखच भरे लॉर्ड्स में रोमांच और बढ़ गया।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की जगह नीतिश रेड्डी को गेंदबाजी पर लगाया और पहली पारी में दो विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने मैच में दूसरी बार क्रॉली को आउट किया।

रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली और क्रॉली ने ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गली में यशस्वी जायसवाल उनका कैच लपकने में सफल रहे।

हैरी ब्रुक (23 रन) ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आकाश दीप की गेंद पर दो रैंप शॉट लगाए और फिर मिड-ऑफ पर छक्का जड़ दिया।

आकाश स्टंप पर गेंदबाजी करते रहे और इसका फायदा उन्हें तब मिला जब ब्रुक स्वीप करने से चूक गए और उनका मिडिल स्टंप बिखर गया। इससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles