श्रीनगर, 13 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में इस्लामी संगठनों के एक समूह मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने रविवार को कथित ‘भड़काऊ’ बयानों के लिए शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सामुदायिक बहिष्कार का आह्वान किया।
मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा में सुन्नी और शिया दोनों ही इस्लामी विचारधाराओं के विद्वान और नेता शामिल हैं।
संगठन ने एक बयान में कहा कि इमरान रजा अंसारी द्वारा लगातार और जानबूझकर की जा रही उकसावे की गतिविधि पर वह अपनी गहरी पीड़ा व कड़ी निंदा व्यक्त करना चाहता है।
मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा ने एक बयान में कहा, “अंसारी ने सार्वजनिक रूप से पैगंबर मोहम्मद के ‘सहाबा’ (साथी) का अनादर किया है। यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह इस्लामी एकता, नैतिकता और परस्पर सम्मान की नींव पर सीधा हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष