25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

दिल्ली के मंगोलपुरी में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

Newsदिल्ली के मंगोलपुरी में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार सुबह एक फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे 29 वर्षीय एक मजदूर की 40 फुट से ज्यादा की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।

मंगोलपुरी की घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इलाके के ए ब्लॉक के निवासी शत्रुधन के रूप में हुई है, जो ‘सफल डेरी’ में काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी अजय सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 6:23 बजे मंगोलपुरी मुख्य मार्ग फ्लाईओवर पर हुई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ट्रक के पास से गुजरते समय बुलेट बाइक का हैंडल ट्रक से टकरा गया, जिससे बाइक सवार नियंत्रण खो बैठा और ट्रक के नीचे आ गया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह फ्लाईओवर पर एक भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली।

घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस ने पीड़ित को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा पाया, जिसके बाद उसे रोहिणी में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटना में शामिल ट्रक की पहचान कर ली गई है। घटना के बाद फरार हुए चालक को पकड़ लिया गया है।’

वहीं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे 29 वर्षीय एक मजदूर की 40 फुट से ज़्यादा की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सचिन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सचिन एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार अपराह्न 1:13 बजे होली फैमिली अस्पताल से सूचना मिली कि आश्रम इलाके में एक निर्माण स्थल पर दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि सचिन निर्माण स्थल पर एक खंभे पर काम कर रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे वह लगभग 40 से 45 फुट की ऊंचाई पर एक जैक को सही कर रहा था। इसी दौरान जैक फिसल गया, जिससे सचिन संतुलन खो बैठा और गिर गया।’

बयान में कहा गया है कि सचिन को उसके सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक पूछताछ और गवाहों के बयान के आधार पर, एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles