25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

छात्र की हत्या करने का आरोपी विद्यार्थी गिरफ्तार

Newsछात्र की हत्या करने का आरोपी विद्यार्थी गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में गुरुकुल विद्यालय के छात्रावास में एक छात्र की हत्या करने के आरोप में अन्य छात्र को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र स्थित गुरुकुल विद्यालय में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र अनुराग (13) का एक अन्य छात्र राम लखन (18) से गत सोमवार-मंगलवार की रात छात्रावास के कमरे में लेटने को लेकर विवाद हो गया था और इसी दौरान हुई मारपीट में सिर में गम्भीर चोट लगने से अनुराग की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गयी थीं और आरोपी राम लखन को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि वह विद्यालय में दाखिला लेने के लिये छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहा था और गत सोमवार की रात लेटने को लेकर उसका अनुरोग से विवाद हो गया था तथा इस दौरान उसने अनुराग के सिर पर घूंसों और लातों से प्रहार किया था जिसके कारण सिर की हड्डी टूटने से उसकी मौत हो गई।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles