कीव, 13 जुलाई (एपी) यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसने राजधानी कीव में उसके एक वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में संदिग्ध दो रूसी एजेंट का पता लगाकर उन्हें मार गिराया है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करने पर संदिग्ध रूसी एजेंट को कीव क्षेत्र में मार गिराया गया। एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में दो शव जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं।
एजेंसी ने पहले कहा था कि एक पुरुष और एक महिला पर सुरक्षा एजेंसी के कर्नल इवान वोरोनिच की बृहस्पतिवार को हुई हत्या में शामिल होने का संदेह है। इवान की हत्या की घटना एक निगरानी कैमरे में दर्ज हो गई थी।
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि वोरोनिच रूस के नियंत्रण वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में गुप्त अभियानों में शामिल थे और उन्होंने पिछले वर्ष रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा अचानक किए गए भीषण हमले को अंजाम देने में कथित तौर पर मदद की थी।
एपी शफीक सुरेश
सुरेश