25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

मानव तस्करी गिरोह का सरगना मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Newsमानव तस्करी गिरोह का सरगना मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह के कथित सरगना को रविवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मुठभेड़ पिपराइच इलाके में तड़के करीब चार बजे हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल लेकर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था तभी उसे रोकने की कोशिश में चलायी गयी गोली उसके पैर में लग गई और इसके बाद उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि महराजगंज के निचलौल के बूढ़ाडीह निवासी मोहर्रम को पहले भी मानव तस्करी के एक मामले में हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने बताया कि मोहर्रम हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से युवतियों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का मुख्य सदस्य है और वह न केवल लड़कियों को राज्य की सीमाओं के पार बेचता था, बल्कि उन्हें देश के खिलाफ भड़काता भी था।

अधिकारी ने बताया कि तस्करी गिरोह के कई सदस्यों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ में पता चला कि मोहर्रम गिरोह का सरगना है।

श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है ताकि व्यापक नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके और आरोपी के अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधों का पता लगाया जा सके।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles