नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के विधायक यूसुफ तारिगामी को कथित तौर पर नजरबंद किए जाने की रविवार को निंदा की।
वामपंथी पार्टी ने ‘एक्स’ पर तारिगामी की एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उनके आवास के बाहर जंजीर वाले ताले लगे दिख रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को श्रीनगर में “नजरबंद” कर दिया गया, ताकि वे 1931 में डोगरा सेना द्वारा मारे गए 22 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदों के कब्रिस्तान में न जा सकें।
माकपा ने ‘एक्स’ पर कहा, “हम माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य और कुलगाम के विधायक तारिगामी को नजरबंद किए जाने की कड़ी निंदा करते हैं। लोकतांत्रिक अधिकारों का यह दमन अस्वीकार्य है।”
तारिगामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे गेट पर ताला लगाकर मुझे घर में नजरबंद करके 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यह दिन हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित है। यह उन लोगों की याद दिलाता है, जिन्होंने लोकतंत्र की बहाली और हम सभी के बेहतर भविष्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप