25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए:पुष्कर सिंह धामी

Newsपिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए:पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 13 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता, स्थानांतरण-पदस्थापना में रिश्वत और योजनाओं में कमीशनखोरी जैसे भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है और पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है।

‘भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड’ के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए यहां धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा अभिशाप है जिसने दशकों तक धरती को प्रगति करने से रोका तथा लोगों के अधिकारों को लूटा है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए साहसिक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा “जो लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं या अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है । पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है।”

धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हर स्तर के अधिकारियों के खिलाफ हो रही है और इस धारणा को बदल दिया गया है कि घोटालों में केवल ‘छोटी मछलियों’ के खिलाफ कार्रवाई होती है।

उन्होंने कहा, “छोटी मछलियां हों, बड़ी मछलियां हों और चाहे बड़े-बड़े मगरमच्छ ही क्यों न हों, अगर वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो हम उन्हें नहीं छोंड़ेंगे । आईएएस, पीसीएस, आईएफएस किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया और 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया ।

उन्होंने कहा, “पिछले साढ़े तीन साल में 24,000 सरकारी नियुक्तियां हो चुकी हैं और किसी एक में भी नकल का मामला सामने नहीं आया।”

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ के नारे को ध्येय मानकर उत्तराखंड में पहली बार भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू की गयी है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि प्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त न हो जाए ।

प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अभियान में उन्होंने जनता के समर्थन को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यह उनका सम्मान नहीं है बल्कि उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता का सम्मान है जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ इस अभियान के समर्थन में खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में तकनीक का भी व्यापक उपयोग किया गया है जिसमें ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली की निगरानी और भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए 1064 जैसी व्यवस्थाएं करना शामिल है।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles