25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

राजस्थान के कोटा में मिनी बस के ट्रक से टकरा जाने से चार व्यक्तियों की मौत, 10 घायल

Newsराजस्थान के कोटा में मिनी बस के ट्रक से टकरा जाने से चार व्यक्तियों की मौत, 10 घायल

कोटा (राजस्थान), 13 जुलाई (भाषा) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक मिनी बस के एक ट्रक से टकरा जाने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गीता सोनी (70), उनके दो बेटों अनिल सोनी (48) व बृजेश सोनी (55) और उनके दामाद सुरेश सोनी (45) के रूप में हुई है।

घटना रविवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई।

एक जौहरी परिवार के करीब 14-15 सदस्य शनिवार को सगाई समारोह के बाद मिनी बस में करौली लौट रहे थे।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मिनी बस चालक को कथित तौर झपकी आ गई, जिससे वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। सिंह ने बताया कि गीता सोनी और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश ने अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया।

परिवार के एक रिश्तेदार कपिल सोनी को तड़के 3:45 बजे एक घायल का फोन आया जिसके बाद, वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

कपिल ने पुलिस को बताया कि परिवार अनिल सोनी के बेटे इंदूर की सगाई समारोह में शामिल होने गया था।

सिंह ने बताया कि हादसे में दस लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार महिलाओं समेत सात का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि मिनीबस के फरार चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles