भुवनेश्वर, 13 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि राज्य में विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए उन्होंने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ‘‘सार्थक’’ चर्चा की।
दिल्ली से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, माझी ने कहा कि वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी गए थे।
केंद्रीय मंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई को एम्स जोधपुर में निधन हो गया था।
माझी ने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 35 मिनट तक विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा सार्थक रही। यह आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा में विकास को कैसे गति दी जाए, इस बात पर केंद्रित रही।’’
माझी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस अवसर पर, ओडिशा में विभिन्न विकास कार्यों, भविष्य की रणनीतियों, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और राज्य की समग्र प्रगति में तेजी लाने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य समृद्ध ओडिशा और विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस यात्रा के दौरान, माझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और दृष्टि पत्र पुस्तिका प्रस्तुत की।
उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से भी मुलाकात की।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप