25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

राजकुमार राव अभिनीत ‘मालिक’ ने दो दिन में 9.47 करोड़ रुपये कमाए

Newsराजकुमार राव अभिनीत ‘मालिक’ ने दो दिन में 9.47 करोड़ रुपये कमाए

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मालिक’ ने देशभर के सिनेमा घरों में दो दिनों में कुल 9.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

कुमार तौरानी की ‘टिप्स फिल्म्स’ और जय शेवक्रमणी की ‘नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स’ द्वारा निर्मित ‘मालिक’ का निर्देशन ‘भक्षक’ फिल्म से प्रसिद्ध हुए पुलकित ने किया है। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

निर्माता कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म पोस्टर के साथ एक पोस्ट साझा कर सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर हुई कमाई की जानकारी दी।

पोस्टर पर लिखा था, ‘‘सुपरहिट है इनका एक्शन और स्वैग 9.47 करोड़।’’ इसमें फिल्म की दिन-प्रतिदिन की कमाई का ब्योरा भी दिया गया था।

‘मालिक’ ने पहले दिन देशभर में टिकट खिड़की पर 4.02 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और दूसरे दिन 5.45 करोड़ रुपये कमाए।

1980 के दशक के इलाहाबाद की कठोर पृष्ठभूमि पर आधारित यह एक्शन थ्रिलर फिल्म महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व की एक मार्मिक कहानी है जो बंदूक, लालच और वफादारी से चलने वाली दुनिया में तरक्की की कीमत को दर्शाती है।

‘मालिक’ में मानुषी छिल्लर भी हैं। फिल्म का संगीत सचिन-जिगर और केतन सोढ़ा ने दिया है।

भाषा

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles