26.4 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

भिंड में छात्र को थप्पड़ मारने पर कलेक्टर का दावा- ‘सख्ती’ से नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ

Newsभिंड में छात्र को थप्पड़ मारने पर कलेक्टर का दावा- 'सख्ती' से नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ

भिंड (मप्र), 13 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर ने एक स्थानीय कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया और दावा किया कि उनकी इस ‘सख्त’ कार्रवाई से एक बड़े नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

विगत एक अप्रैल को हुई इस घटना का एक कथित वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

श्रीवास्तव ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लड़के से सख्ती से पूछताछ करने से बड़े पैमाने पर नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘यह घटना मार्च या अप्रैल में हुई थी, जब मुझे जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक परीक्षा में सामूहिक नकल के बारे में शिकायत मिली थी। हमें दीनदयाल डानरोलिया कॉलेज के बारे में जानकारी मिली। जब हम वहां पहुंचे, तो सब कुछ क्रम में था। लेकिन इस लड़के के पास सिर्फ आंसर शीट थी। जब मैं उसके साथ सख्ती करने लगा, तो उसने बताया कि गणित के दो शिक्षक प्रश्नपत्र (केंद्र से) बाहर हल कर रहे हैं और फिर वे इसे सामूहिक नकल के लिए वापस कर देंगे।’

लड़के को थप्पड़ मारने के बारे में उन्होंने कहा, ‘इसने केवल नकल गिरोह का पर्दाफाश किया। लड़का शुरू में प्रश्नपत्र के बारे में गोलमोल जवाब दे रहा था।’

वीडियो में दिख रहा है कि कलेक्टर परीक्षा केंद्र के अंदर एक छात्र से पूछताछ कर रहे हैं और जब छात्र जवाब देने में विफल रहा, तो वह उसे कई बार थप्पड़ मारते हैं।

छात्र रोहित राठौड़ को बाद में परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया और आरोप लगाया गया कि उसने बीएससी भौतिकी का प्रश्न पत्र केंद्र के बाहर भेजा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पत्रकारों ने राठौड़ से संपर्क किया तो उसने दावा किया कि वह परीक्षा के दौरान शौचालय गया था और जब वापस लौटा तो पाया कि प्रश्न पत्र गायब है।

छात्र ने कहा, ‘कलेक्टर अचानक आए और बिना कुछ पूछे मुझे थप्पड़ मार दिया। मेरे कान में चोट लगी और मुझे सफाई देने का मौका नहीं दिया गया।’

राठौड़ ने कहा कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा था, यही वजह है कि कॉलेज प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज लीक कर दी।

श्रीवास्तव ने कहा, ”यह कॉलेज मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे के ससुर का है।’

इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कलेक्टर के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय ने कहा, ‘छह दिन पहले, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ ने लोक निर्माण विभाग से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए श्रीवास्तव के आचरण पर टिप्पणी की थी और कहा था, ‘मुख्य सचिव को यह तय करना चाहिए कि क्या ऐसे अधिकारी को क्षेत्र में सेवा जारी रखनी चाहिए’।’

घटना का वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए उन्होंने आईएएस अधिकारी को ‘हिंसक’ करार दिया।

सपा नेता ने लिखा कि भिंड में पदस्थ तहसीलदार माला शर्मा ने हाल में श्रीवास्तव और अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) पराग जैन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles