लातूर, 13 जुलाई (भाषा) लातूर पुलिस ने 11 जुलाई को 79 ग्राम मेफेड्रोन जब्त करने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) द्वारा 11 जुलाई को की गई कार्रवाई में गणेश शेंगडे और रंजीत जाधव को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया, ‘‘उस समय हमने एक देसी पिस्तौल भी बरामद की थी और विवेकानंद चौक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था। शेंगड़े और जाधव से पूछताछ के बाद हम धनराज सूर्यवंशी, अज़हर सैयद और अर्जुन कुपकर तक पहुंचे। शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे की तस्करी के लिए शेंगड़े से मेफेड्रोन खरीदने की बात कबूल की है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए दो टीम गठित की गई।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप