ठाणे, 13 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में 75.6 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त किये जाने के बाद दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्वापक रोधी प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को दीघा के ईश्वर नगर स्थित एक इमारत पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि टीम ने 75.6 लाख रुपये मूल्य की 252.3 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की और उषा रोशन नाइक (36), शैलेश बसन्ना नाइक उर्फ पिल्लू (36), ज्योति नीलेश नाइक (32) व नीलेश बसन्ना नाइक उर्फ बाबू (37) को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया, “आरोपी संगठित तरीके से काम कर रहे थे और स्थानीय लोगों को प्रतिबंधित सामान बेच रहे थे। हमें एक बड़े गिरोह का संदेह है और हम वर्तमान में मादक पदार्थ के स्रोत और उसे कहां-कहां बेचा जाना था, इसकी जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 (संगठित अपराध) और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप