शिमला, 13 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी में घने जंगल से पंजाब के तीन पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी को पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा देर रात चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बचाया लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
खबरों के अनुसार, यह घटना शनिवार रात को हुई जब पर्यटक और धरमपुर का स्थानीय निवासी मुख्य सड़क अवरुद्ध होने के बाद एक संकरी पगडंडी पर पैदल चल पड़े। स्थानीय निवासियों के एक समूह के पीछे चलते हुए चारों लोग रास्ता भटक गए और जल्द ही पीछे छूट गए और घने जंगल में खो गए।
जंगल में लगभग छह घंटे तक फंसे रहने के बाद, एक पर्यटक ने किसी तरह पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी। तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस ने दो पर्यटकों को एक गहरी खाई से सफलतापूर्वक बचा लिया, जबकि अन्य दो को बाद में पास के एक इलाके से निकाला गया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश