25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिख श्रीलंका से गिरफ्तार सात मछुआरों का मुद्दा उठाया

Newsस्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिख श्रीलंका से गिरफ्तार सात मछुआरों का मुद्दा उठाया

चेन्नई, 13 जुलाई (भाषा)तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर श्रीलंका द्वारा सात मछुआरों की गिरफ्तारी की जानकारी दी और उनकी रिहाई के लिए कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा कि वर्तमान में तमिलनाडु की 232 मछली पकड़ने वाली नौकाएं और 50 मछुआरे श्रीलंकाई अधिकारियों के कब्जे में हैं। उन्होंने केंद्र से मछुआरों और उनकी नौकाओं को छुड़ाने के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया।

स्टालिन ने जयशंकर को लिखे पत्र में बताया कि 13 जुलाई की सुबह सात मछुआरों को श्रीलंका ने पकड़ लिया है और उनकी मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नौका भी जब्त कर ली है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक 13 जुलाई को ही एक अन्य घटना में मशीनीकृत नौका को श्रीलंकाई नौसेना के पोत ने टक्कर मार दी गई, जिससे उसके पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।

स्टालिन ने पत्र में कहा, ‘‘उपर्युक्त स्थिति में, मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इन निरंतर आशंकाओं को समाप्त करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक माध्यमों का उपयोग करे। मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि सुनिश्चित किया जाए कि हिरासत में लिए गए सभी मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जल्द से जल्द छुड़ाने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जाएं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles