25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

यूक्रेन को हथियार बेचने की योजना पर ट्रंप से मिलेंगे नाटो महासचिव

Newsयूक्रेन को हथियार बेचने की योजना पर ट्रंप से मिलेंगे नाटो महासचिव

ब्रिजवाटर (अमेरिका), 13 जुलाई (एपी) नाटो महासचिव मार्क रूट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है जब ट्रंप ने नाटो सहयोगियों को हथियार बेचने की योजना की घोषणा की है, जिसे वे यूक्रेन को दे सकते हैं।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने एक बयान में कहा कि रूट सोमवार और मंगलवार को वाशिंगटन में रहेंगे और ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात करेंगे। ‘व्हाइट हाउस’ ने रूट की यात्रा के बारे में सवाल का जवाब नहीं दिया।

पिछले सप्ताह ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह सोमवार को रूस पर एक ‘बड़ा बयान’ देंगे।

हालिया समय में यूक्रेन रूसी सेना द्वारा किए गए बड़े हवाई हमलों को विफल करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

रुबियो ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन जिन अमेरिकी हथियारों की मांग कर रहा है, उनमें से कुछ यूरोप में नाटो सहयोगियों के पास तैनात हैं। उन्होंने कहा कि ये हथियार यूक्रेन को स्थानांतरित किए जा सकते हैं, और यूरोपीय देश अमेरिका से वैकल्पिक हथियार खरीद सकते हैं।

फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने रविवार को ‘ला ट्रिब्यून डिमांचे’ में प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय अधिकारी ट्रंप प्रशासन से आगामी किसी भी पैकेज के साथ वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का मामला उठा रहे हैं।

रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के साथ-साथ यूरोपीय सहयोगी भी ट्रंप से सीनेट में उस विधेयक का समर्थन करने के लिए आह्वान कर रहे हैं जिसका उद्देश्य रूस के तेल उद्योग को पंगु बनाना तथा यूक्रेन आक्रमण के लिए मास्को पर अमेरिकी प्रतिबंध लगाना है।

इस विधेयक में, आंशिक रूप से उन देशों से आयातित वस्तुओं पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रावधान है जो रूस से तेल, गैस, यूरेनियम और अन्य वस्तुओं को खरीदना जारी रखते हैं। इसका आर्थिक रूप से चीन और भारत पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, जो रूस के ऊर्जा व्यापार में लगभग 70 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

एपी आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles