26.4 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

Newsजम्मू कश्मीर: अनंतनाग में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

श्रीनगर, 13 जुलाई (भाषा) श्रीनगर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अनंतनाग जिले में कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘एनसीबी श्रीनगर जोन ने एक पूर्व आतंकवादी सहित दो प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ दक्षिण कश्मीर में चल रहे एक मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ कर लिया है।’’

ब्यूरो ने आठ और नौ जुलाई को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया था।

इसमें कहा गया है, ‘‘अभियान में लगभग 28 किलोग्राम अफीम का चूरा (पोस्त) जब्त किया गया और शब्बीर अहमद तथा मोहम्मद अमीन इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’’

शब्बीर अहमद के परिसर से लगभग 11 किलोग्राम पोस्त बरामद किया गया।

जांच से सामने आया है कि शब्बीर अहमद प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का सदस्य था और उसे 1996 में आतंकी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया था जबकि 2004 में उसे रिहा कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद अमीन के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के दो मामले दर्ज हैं, जिसमें से एक मामला 2017 में हिमाचल प्रदेश के इंदौरा थाने में दर्ज किया गया था जबकि दूसरा मामला जम्मू कश्मीर के श्रीगुफवारा थाने में दर्ज किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अमीन को इन दोनों मामलों में जमानत पर रिहा किया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles