केंद्रपाड़ा, 13 जुलाई (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में प्राथमिक विद्यालय के 47 वर्षीय शिक्षक को एक विधवा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी जिले के जंबू मरीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायगढ़ गांव के सरकारी स्कूल का शिक्षक है। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शिक्षक ने पारादीप शहर के एक लॉज में उसका यौन उत्पीड़न किया।
अधिकारी ने बताया कि महिला और आरोपी दोनों का केंद्रपाड़ा स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा आशीष नरेश
नरेश