अहमदाबाद, 13 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार ने महिसागर नदी में पुल हादसे के बाद दो लेन वाले एक समानांतर पुल के निर्माण को रविवार को मंजूरी दे दी और इस परियोजना से संबंधित कार्य के लिए 212 करोड़ रुपये मंजूर किए।
गुजरात के वडोदरा जिले में नौ जुलाई को चार दशक पुराने एक पुल का हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे। इस हादसे में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 20 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि चार दिन बाद भी एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
गंभीरा गांव के पास पुराना पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाले मुजपुर के पास एक नए पुल के निर्माण के लिए सड़क एवं भवन विभाग को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने 18 महीने में नया ढांचा बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश