26.4 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की, डिजिटल सुधारों की जानकारी दी

Newsदिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की, डिजिटल सुधारों की जानकारी दी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बातचीत के दौरान, गुप्ता ने उपराष्ट्रपति को दिल्ली विधानसभा के कामकाज को आधुनिक बनाने के लिए की गई विभिन्न पहल से अवगत कराया।

गुप्ता ने धनखड़ को ‘आठवीं दिल्ली विधानसभा के 100 दिन: विरासत और विकास के साथ आगे बढ़ते हुए’ शीर्षक वाली एक विशेष पुस्तिका भी भेंट की।

उन्होंने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधानसभा को पूरी तरह से डिजिटल विधायिका में परिवर्तित किये जाने के बारे में उपराष्ट्रपति को जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि धनखड़ ने इसकी सराहना की और राज्य स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को निरंतर मजबूत बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles