26.4 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

पांचवा दिन होगा रोमांचक, जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की दरकार

Newsपांचवा दिन होगा रोमांचक, जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की दरकार

लंदन, 13 जुलाई (भाषा) आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटककर को भारत को रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम के स्टंप तक 58 रन तक चार विकेट चटका दिए।

भारत अच्छी शुरूआत नहीं कर सका और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए।

रात्रिप्रहरी आकाश दीप को बेन स्टोक्स के आउट करते ही स्टंप हो गया। मैच का पांचवां दिन रोमांचक होगा क्योंकि जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए।

केएल राहुल (47 गेंद पर 33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।

आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आर्चर की वाइड गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन यह उनके बल्ले का ऊपरी किनारा छूकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गई। भारत ने दूसरे ही ओवर में पांच रन पर पहला विकेट खो दिया।

नायर एक बार फिर अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और लंबाई का गलत अंदाजा लगाने से ब्रायडन कार्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। कार्स ने फिर गिल का बेशकीमती विकेट लिया जो तेजी से अंदर आती गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

राहुल को क्रिस वोक्स ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया। अभी तक श्रृंखला में राहुल की कवर ड्राइव लाजवाब रही है। उन्होंने वोक्स और आर्चर दोनों के खिलाफ खेल के आखिरी घंटे में शानदार कवर ड्राइव लगाईं।

स्पिन आलराउंडर सुंदर के चार झटकों से इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई। चाय तक उसका स्कोर छह विकेट पर 175 रन था लेकिन अंतिम सत्र के शुरू में उसने महज 17 रन के अंदर अपने बचे हुए चार विकेट गंवा दिए। ब्रेक के तुरंत बाद सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33) को आउट किया और फिर आखिरी बल्लेबाज शोएब बशीर (2) को आउट किया।

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

पहली पारी के शतकवीर जो रूट (40 रन) और स्टोक्स ने खराब होती पिच पर 67 रन की साझेदारी करके भारत को निराश किया। लेकिन सुंदर ने रूट और खतरनाक जैमी स्मिथ (आठ रन) को आउट करके भारत को दूसरे सत्र में दो सफलता दिलाई।

सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट झटका।

रविंद्र जडेजा और सुंदर को पिच से मदद मिली जिससे भारतीय स्पिनरों ने आखिरकार वापसी की। इस पिच पर 250 से ऊपर का कोई भी स्कोर प्रतिस्पर्धी लक्ष्य होगा।

मोहम्मद सिराज की गेंद पर पगबाधा करीबी डीआरएस से बचने के बाद रूट ने सुंदर को स्वीप करने का फैसला किया लेकिन गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी।

स्मिथ भी जल्द ही आउट हो गए और वह नीची गेंद को गलत लाइन पर खेलकर अपना ऑफ स्टंप गिरा बैठे। इस सत्र में दो विकेट के नुकसान पर कुल 77 रन बने।

सिराज ने खेल के पहले दो घंटों में टूटती पिच पर शानदार गेंदबाजी लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 98 रन कर दिया।

तीसरे दिन के आखिरी ओवर में नाटकीय घटनाक्रम के बाद चौथे दिन की शुरुआत में मैदान पर रोमांच बरकरार रहा। इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया।

विपक्षी बल्लेबाजों के साथ तीखी बहस में माहिर सिराज बेन डकेट (12) को पवेलियन छोर से आउट करने के बाद जोश में आ गए। उन्होंने स्टंप्स को निशाना बनाने के लिए अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव किया और उन्हें ओली पोप के रूप में एक और विकेट मिल गया।

गेंदबाजों को नर्सरी छोर से ज्यादा मदद मिल रही थी जिससे सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। सात ओवरों के अपने शुरुआती स्पैल में उन्होंने महज 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और जैक क्रॉली को एक बार फिर परेशान किया। क्रॉली शनिवार को उनके एक ओवर में आउट होने से बच गए थे।

नर्सरी छोर पर गेंद एक अजीब सी लेंथ से उछल रही थी जिससे खचाखच भरे लॉर्ड्स में रोमांच और बढ़ गया।

भारतीय कप्तान गिल ने बुमराह की जगह नीतिश रेड्डी को गेंदबाजी पर लगाया और पहली पारी में दो विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने मैच में दूसरी बार क्रॉली को आउट किया।

रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली और क्रॉली ने ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गली में यशस्वी जायसवाल उनका कैच लपकने में सफल रहे।

हैरी ब्रुक (23 रन) ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आकाश दीप की गेंद पर दो रैंप शॉट लगाए और फिर मिड-ऑफ पर छक्का जड़ दिया।

आकाशदीप स्टंप पर गेंदबाजी करते रहे और इसका फायदा उन्हें तब मिला जब ब्रुक स्वीप करने से चूक गए और उनका मिडिल स्टंप बिखर गया। इससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया।

इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles