मेदिनीनगर, 13 जुलाई (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में पिछले सप्ताह मुहर्रम जुलूस के मार्ग को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में घायल हुए एक व्यक्ति की रविवार को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस झड़प में चार लोग घायल हुए थे।
उप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) नौशाद आलम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाल्हे गांव में छह जुलाई को हुई झड़प में घायल हुए चार लोगों में से एक की आज दोपहर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में हत्या की संबंधित धाराएं शामिल करेगी।
झड़प के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत