लंदन, 13 जुलाई (एपी) ‘लंदन साउथएंड एयरपोर्ट’ पर एक छोटा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एसेक्स पुलिस ने एक बयान में बताया कि उन्हें हवाई अड्डे पर हुई ‘‘गंभीर घटना’’ के बारे में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से ठीक पहले सूचना मिली थी। यह हवाई अड्डा राजधानी से लगभग 45 मील (72 किलोमीटर) पूर्व में है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से आग और काले धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 12 मीटर (39 फुट) लंबा था।
इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान कहां जा रहा था या उसमें कितने लोग सवार थे।
एसेक्स पुलिस ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह कार्य कई घंटों तक जारी रहेगा।’’
स्थानीय सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने देने का आग्रह किया।
एपी
सिम्मी प्रशांत
प्रशांत