25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

स्वामी समर्थ के खिलाफ टिप्पणी के लिए सोलापुर में संभाजी ब्रिगेड नेता के साथ मारपीट

Newsस्वामी समर्थ के खिलाफ टिप्पणी के लिए सोलापुर में संभाजी ब्रिगेड नेता के साथ मारपीट

मुंबई/पुणे, 13 जुलाई (भाषा) सोलापुर जिले के अक्कलकोट गांव में स्वामी समर्थ पर कथित टिप्पणी को लेकर संभाजी ब्रिगेड के संस्थापक सदस्य प्रवीण गायकवाड़ के साथ रविवार को एक संगठन के सदस्यों ने कथित रूप से मारपीट की और उन पर स्याही फेंक दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि उनके ‘प्रगतिशील विचारों’ के कारण हिंदुत्व विचारधारा के अनुयायियों द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया।

एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दोपहर में गायकवाड़ को कुछ लोगों द्वारा उनकी कार से बाहर खींच लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई।

एक अधिकारी ने बताया, “गायकवाड़ जब कार में थे तब शिवधर्म फाउंडेशन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और उन पर काली स्याही फेंकी जबकि उनकी कार में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की।”

श्री दत्तात्रेय के अवतार माने जाने वाले स्वामी समर्थ से जुड़े होने की वजह से अक्कलकोट प्रसिद्ध है और गायकवाड़ यहां एक शैक्षणिक संस्थान तथा सकल मराठा समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने आए थे।

अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गायकवाड़ द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज को ‘संभाजी’ कहे जाने पर भी आपत्ति जताई।

पुलिस ने दीपक काटे और शिवधर्म फाउंडेशन के छह अन्य सदस्यों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2), 189, 190 और 191 के तहत दंगा करने का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles