30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

ब्रिटेन: लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, हवाई अड्डा बंद

Fast Newsब्रिटेन: लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, हवाई अड्डा बंद

लंदन, 14 जुलाई (एपी) लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद हवाई अड्डे को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है।

नीदरलैंड की ‘ज्यूश एविएशन’ कंपनी द्वारा संचालित यह विमान रविवार को पहले एथेंस (यूनान) से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ। यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था।

‘ज्यूश एविएशन’ ने पुष्टि की कि उसका ‘एसयूजेएड1’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और कहा कि कंपनी जांच में सहयोग कर रही है। कंपनी के बयान में कहा, ‘‘हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों प्रति संवदेनाएं व्यक्त करते हैं।’’

एसेक्स पुलिस ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के संबंध में शाम करीब चार बजे सूचना मिली।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग’ था जो मरीजों को ले जाने के लिए चिकित्सा प्रणालियों से लैस था। यह 12 मीटर (39 फुट) लंबा एक छोटा विमान था।

आपातकालीन सेवाएं और विमान दुर्घटना जांचकर्ता मौके पर हैं और अगली सूचना तक हवाई अड्डे से सभी उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दुर्घटनास्थल के पास आग और काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

एपी खारी गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles