28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज MPD-2041 पर उच्चस्तरीय बैठक

Fast Newsमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज MPD-2041 पर उच्चस्तरीय बैठक

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लंबे समय से लंबित दिल्ली मास्टर प्लान (एमपीडी), 2041 के प्रावधानों की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अप्रैल 2023 में केंद्र को मसौदा योजना प्रस्तुत की थी, जिसे अभी तक केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वीकृति नहीं दी गयी है।

सूत्रों ने बताया कि डीडीए उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री और उद्योग, पर्यावरण व राजस्व से संबंधित विभागों के प्रमुखों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष मसौदे पर एक विस्तृत प्रस्तुति देंगे।

यह बैठक औद्योगिक विकास पर केंद्रित होने की उम्मीद है, जिसमें दिल्ली सरकार तीन प्रस्तावित औद्योगिक क्लस्टर — कंझावला, रानीखेड़ा और बापरोला में लगभग 1,200 एकड़ क्षेत्र को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित करने की योजना बना रही है।

इन क्लस्टर को सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा (एआई), जैव प्रौद्योगिकी और अनुसंधान जैसे सेवा क्षेत्रों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया जा रहा है, और इनसे राजधानी में लाखों रोजगार पैदा होने का अनुमान है।

अधिकारियों ने बताया कि विकास मॉडल को अंतिम रूप देने के लिए एक वैश्विक परामर्श कंपनी की मदद ली जा सकती है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 28 फरवरी, 2023 को हुई एक बैठक में एमपीडी-2041 के मसौदे को मंजूरी दी थी। सक्सेना डीडीए के अध्यक्ष भी हैं।

पहला मास्टर प्लान 1962 में दिल्ली विकास अधिनियम, 1957 के अंतर्गत लागू किया गया था। ये मास्टर प्लान 20 वर्ष की अवधि के लिए तैयार किए जाते हैं तथा शहर के नियोजित विकास के लिए एक समग्र रूपरेखा प्रदान करते हैं।

भाषा गोला वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles