25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

नेरुल रेलवे स्टेशन पर रील बनाते हुए करंट की चपेट में आया 16 वर्षीय लड़का, इलाज के बाद मौत

Fast Newsनेरुल रेलवे स्टेशन पर रील बनाते हुए करंट की चपेट में आया 16 वर्षीय लड़का, इलाज के बाद मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), 14 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ बनाने की कोशिश के दौरान करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वाशी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि किशोर की पहचान आरव श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो नवी मुंबई में बेलापुर से था। आरव छह जुलाई को अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह कचरे से लदी एक खड़ी ट्रेन पर चढ़ गया और रील बनाने की तैयारी करने लगा।’’

उन्होंने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पर चढ़े लड़के का हाथ ऊपर से गुजर रहे उच्च क्षमता वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जबरदस्त बिजली का झटका लगा और वह नीचे गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि किशोर के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई जगह चोट के निशान थे और वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया था।

शुरू में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

उंद्रे ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर बनी रही जिसके बाद उसे ऐरोली में ‘बर्न्स हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया जहां शनिवार रात को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और वे घटना के संबंध में जांच कर रहे हैं।

भाषा सुरभि गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles