ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 44 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके सहजीवन साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
महिला आठ जुलाई को रबाले क्षेत्र के गोथावले गांव में अपने घर में छत से फंदे पर लटकी हुई पाई गई थी।
महिला के पहले से दो बेटियां हैं।
पालघर जिले के वसई निवासी 37 वर्षीय आरोपी तीन साल से अधिक समय से महिला के साथ ‘लिव-इन’ में रह रहा था।
रबाले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला का विश्वास हासिल कर लिया और उससे कथित तौर पर 10 लाख रुपये ले लिए।
अधिकारी ने मृतक महिला की एक बेटी द्वारा 11 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जब महिला ने बाद में उससे रिश्ता तोड़ना चाहा तो व्यक्ति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके रिश्तेदारों के साथ साझा करने की धमकी दी।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि व्यक्ति ने महिला पर कई बार हमला किया और उसे प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला की बेटियों को अपमानजनक संदेश भेजे और उन्हें धमकी भरे फोन भी किए।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव