जयपुर, 14 सितंबर (भाषा) मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के प्रभाव को देखते हुए राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार एक नए परिसंचरण तंत्र के असर से 14-15 जुलाई को राज्य के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 मिलीमीटर से अधिक) होने की प्रबल संभावना है।
इसके अनुसार आज यानी सोमवार को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज हो सकती है।
विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कई भागों में बारिश हुई और कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
इसके अनुसार सर्वाधिक बारिश 198 मिलीमीटर खातोली (कोटा) में दर्ज की गई।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी