मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे के मालिक द्वारा पर कथित तौर पर अपनी पहचान न बताने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मीरापुर थाना क्षेत्र के सैनी भट्टा चौक के पास ‘लकी शुद्ध’ ढाबा में रविवार को उस समय हुई जब कांवड़िए वहां दोपहर का भोजन कर रहे थे।
उसने बताया कि भोजन करने के बाद कांवड़ियों ने कथित तौर पर ढाबा मालिक के मुस्लिम होने को लेकर हंगामा किया।
थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, ‘‘ढाबा मालिक की अपनी पहचान उजागर न करने पर कुछ कांवड़ियों से बहस हो गई। बाद में, कांवड़ियों ने अपनी यात्रा जारी रखी।’’
पुलिस ने बताया कि ढाबे के एक कर्मचारी पवन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है।
उधर, पुलिस ने एक बयान में कहा कि अपने पिता के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान लापता हुआ नौ वर्षीय कांवड़िया रविवार शाम मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलौदा गांव के पास मिल गया जिसे उसके पिता को सौंप दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रविवार को एक बच्चे के लापता होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाश शुरू की और बच्चा एक शिविर में मिला।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी