नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) आयकर विभाग ने सोमवार को कई शहरों में उन संस्थाओं के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की, जो कुछ व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की छूटों का दावा करके उनके रिटर्न में फर्जी कटौती का लाभ उठाने में मदद करती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत या अपंजीकृत राजनीतिक दलों को राजनीतिक चंदा देने, चिकित्सा बीमा, ट्यूशन फीस और कुछ प्रकार के ऋणों के भुगतान के बदले व्यक्तियों द्वारा दावा की गई झूठी कटौती उन मामलों में शामिल हैं जिनकी इन छापों के तहत जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कुछ व्यक्तियों और उनके कर सलाहकारों, जो उन्हें फर्जी छूट का दावा करने में मदद करते हैं, की तलाशी ली जा रही है।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा