बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ‘शक्ति’ योजना के तहत महिलाओं को अब तक 500 करोड़ मुफ्त बस यात्राएं प्रदान की जा चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने यहां एक महिला यात्री को 500 करोड़वीं मुफ्त टिकट जारी कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
राज्य में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा देने वाली ‘शक्ति’ योजना, कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजनाओं में से एक है जिसे सरकार के सत्ता में आने के बाद लागू किया गया था
अधिकारियों ने बताया कि यह योजना 11 जून, 2023 को शुरू की गई थी और अब तक इसके लिए सरकार को 12,669 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश