ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक कार से चार लाख रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस दल ने शुक्रवार को कामथघर इलाके में एक मंदिर के पास खड़ी कार को देखा।
नारपोली पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहन के अंदर छिपाकर रखा गया 20.663 किलोग्राम गांजा जब्त किया। उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 4,02,928 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में धुले जिले के शिरपुर निवासी 25 और 29 वर्ष उम्र के दो बेरोज़गार पुरुष और मध्य प्रदेश का 25 वर्षीय एक युवक शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी पर ‘मादक औषधियां और मन:प्रभावी पदार्थ’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा Intern मनीषा
मनीषा