झांसी (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहूंज बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी जिनके शवों को करीब 14 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे और रविवार शाम एक दोस्त के साथ सिमरधा स्थित पहुंज बांध पर नहाने गए हुए थे।
थाना सीपरी बाजार के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द सिंह ने बताया कि प्रेमनगर इलाके के खातीबाबा निवासी ऋषभ सिजोरिया (24) एवं अभिषेक (22) नामक दोनों चचेरे भाई अपने दोस्त शिखर के साथ रविवार शाम करीब छह बजे पहुंज बांध पर गए।
शिखर के अनुसार ऋषभ एवं अभिषेक ने बांध के बीचों-बीच स्थित एक चट्टान तक पहुंच कर अपनी फोटो खिंचवाने के लिए शिखर को मोबाइल देकर पानी में छलांग लगा दी, परंतु कुछ दूर जाते ही दोनों डूबने लगे। उनको डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, परंतु उनका कुछ पता नहीं चल सका।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पूरी रात बचाव अभियान चलाया, परंतु दोनों युवकों का रात में कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि आज सुबह एक बार फिर गोताखोरों द्वारा अभियान शुरू किया गया और सात बजे के बाद दोनों युवकों के शव दूर एक चट्टान में फंसे हुए पाए गए।
एसएचओ ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा वैभव
वैभव