ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोडीन सीरप की 120 बोतल रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी कर्नाटक के निवासी हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इन तीनों को पिछले महीने कल्याण के एपीएमसी बाजार के पास प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 120 बोतल कोडीन सीरप जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 27,000 रुपये है। आरोपियों की पहचान कल्याण निवासी तौसीफ आसिफ सुरवे (34), कर्नाटक निवासी लिंगराज अपराय अलगुड (40) और इरफान उर्फ मोसिन इब्राहिम सैयद (34) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मादक पदार्थ की आपूर्ति का स्रोत व इसके संभावित खरीदारों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा राखी नरेश
नरेश