नागपुर, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में ‘बॉडी बिल्डिंग’ प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीत चुके एक व्यक्ति के पास से मेफेड्रोन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशीर्वाद नगर निवासी संजय बुग्गेवार (29) को रविवार सुबह गणेशपेठ बस टर्मिनस के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से 16.05 ग्राम मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) बरामद किया गया है। संजय फिटनेस से संबंधित पोषण पदार्थों एवं ‘सप्लीमेंट’ का कारोबार भी करता है।
गणेशपेठ थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह एक लोकप्रिय बॉडीबिल्डर था जिसका फिटनेस से संबंधित पोषण पदार्थों और सप्लीमेंट का व्यवसाय भी था। हालांकि, वह मादक पदार्थ का धंधा करने वालों के संपर्क में आया और कथित तौर पर मेफेड्रोन का आदी हो गया। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पार्षद अजय बुग्गेवार का बेटा है।’’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने सहयोगी के रूप में प्रणय बजारे (25) का नाम बताया है जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश