26.7 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

सपा ने गुरुग्राम में ऑटो चालक की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Newsसपा ने गुरुग्राम में ऑटो चालक की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

लखनऊ, 14 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक ऑटो चालक की मौत के लिए सोमवार को हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।

सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला शैलेंद्र पिछले हफ्ते गुरुग्राम (हरियाणा) में जलभराव के चलते एक खुले नाले में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।”

पोस्ट में सपा ने आरोप लगाया, “भाजपा शासित सभी राज्यों में कमोबेश ऐसे ही हालात हैं और सरकारी अनदेखी, लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही हैं।”

पार्टी ने मांग की, “इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार मृतक के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे और उसके भरण-पोषण की जिम्मेदारी ले। भाजपा के लोगों को भ्रष्टाचार बंद करना चाहिए।”

पिछले बुधवार को ऑटो चालक शैलेंद्र की जलभराव के दौरान एक खुले नाले में कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई थी।

भाषा

आनन्द

मनीषा पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles