नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर झुब्ध होकर एक छात्रा द्वारा कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाने की घटना को लेकर सोमवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को इस्तीफा देना चाहिए।
बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली और वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई है। छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
खुद को आग लगाने वाली छात्रा को बचाने का प्रयास करने के दौरान एक अन्य छात्र भी झुलस गया है और दोनों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में पढ़ने वाली 20 साल की छात्रा ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वह 95 फीसदी जल गई और एम्स भुवनेश्वर में गंभीर हालत में भर्ती है। यह छात्रा भाजपा-आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी की पदाधिकारी है।’’
उन्होंने दावा किया कि यह सब भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ वाले ओडिशा में चल रहा है।
लांबा ने आरोप लगाया, ‘‘ओडिशा में भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2,14,113 मामले सामने आए हैं।’’
कांग्रेस नेता और ओडिशा विधानसभा की सदस्य सोफिया फिरदौस ने कहा, ‘‘बालासोर की घटना को लेकर हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। इस मामले में न्यायिक जांच हो, ताकि अपराधियों को सजा मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ें और ओडिशा की जनता को जवाब दें।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा में भाजपा की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप