26.7 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

मैं खुद को रोमांटिक हीरो नहीं मानता: आर माधवन

Newsमैं खुद को रोमांटिक हीरो नहीं मानता: आर माधवन

(कोमल पंचमटिया)

मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) मशूहर अभिनेता आर माधवन ने कहा कि वह अब खुद को ‘‘रोमांटिक हीरो’’ नहीं मानते हैं और केवल उन किरदारों को निभाने में दिलचस्पी रखते हैं, जो उनकी उम्र के साथ मेल खाते हैं।

हाल ही में माधवन अभिनीत फिल्म ‘आप जैसा कोई’ रिलीज हुई है, जो एक प्रेम कहानी है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

माधवन ने अपने लगभग तीन दशक लंबे फिल्मी करियर में “रहना है तेरे दिल में”, “तनु वेड्स मनु” और “अलाई पयुथे” जैसी शानदार रोमांटिक फिल्मों में काम किया है।

माधवन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने बहुत कम (रोमांटिक) फिल्में की हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि वह (रोमांटिक हीरो की) छवि इतने लंबे समय तक कैसे बनी रही। मैं अभी 55 साल का हूं, इसलिए रोमांस करना मेरे लिए एक बड़ा खतरा है। यह (रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना) उम्र के हिसाब से उचित नहीं लगता, जैसे कि अगर हम एक जोड़े की तरह नहीं दिखते, तो यह अच्छा नहीं लगेगा…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक यह (कोई किरदार) उम्र के हिसाब से बिल्कुल सही न हो, मैं खुद को एक रोमांटिक हीरो नहीं मानता। मैं ड्रामा और अपने किरदारों के लिहाज से एक बेहतरीन अभिनेता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं रोमांस करने के अपने कौशल से लोगों का मनोरंजन कर पाऊंगा।’’

माधवन ने कहा कि वह कभी-कभी अपनी ‘चॉकलेटी हीरो’ की छवि के कारण बेबस महसूस करते हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि इससे नाटकीय भूमिकाएं निभाने की उनकी क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है।

फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में माधवन ने 42 वर्षीय श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभाया है, जो मधु बोस नाम की एक लड़की से बहुत प्यार करता है। मधु उम्र में श्रीरेणु से 10 साल छोटी है। यह फिल्म 11 जुलाई को ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles