26.7 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम इलाके में आदिवासी बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

Newsपाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम इलाके में आदिवासी बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

पेशावर, 14 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक आदिवासी बुजुर्ग और उनके वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने इसे संदिग्ध लक्षित हत्या का मामला बताया है।

आदिवासी नेता की पहचान मलिक मुहम्मद रहमान दावर के रूप में की गई है, जिनके उपर इससे पहले भी दो बार हमला हुआ था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना उत्तर वजीरिस्तान जिले के तापी इलाके में मीरनशाह-बन्नू मार्ग पर सोमवार को हुई।

सशस्त्र हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे दावर और उनके वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए।

प्राधिकारियों ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़कर न्याय के कटघरे में खड़ा करने का वादा किया है।

उत्तर वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का समर्थन करने वाले आदिवासी बुजुर्गों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों द्वारा अक्सर निशाना बनाया जाता है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles