जालना, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में एक जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक कक्षा में नशे की हालत में फर्श पर कथित तौर पर बेहोश पाए जाने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को भोकरदन तहसील के टाकली गांव के जिला परिषद स्कूल में हुई और प्रधानाध्यापक की पहचान दामू भीमराव रोजेकर के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्व सरपंच बलिराम गावंडे ने रोजेकर को नशे की हालत में कक्षा की फर्श पर लेटा हुआ देखा। उस समय छात्रों को देखने वाला कोई नहीं था और उनमें से ज्यादातर बाहर खेल रहे थे। प्रखंड शिक्षा अधिकारी एसबी नेहार स्कूल पहुंचे और सहायक उप निरीक्षक भास्कर जाधव को बुलाया।’’
उन्होंने बताया कि रोजेकर की रक्त जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले, 20 जून को जालना की जाफराबाद तहसील के गडेगावन गांव में एक शिक्षक स्कूल में नशे में धुत पाया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षक वीके मुंडे को निलंबित कर दिया था।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल