26.7 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

आईएमडी ने ओडिशा के 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया

Newsआईएमडी ने ओडिशा के 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया

भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र को एक स्पष्ट रूप से चिन्हित प्रणाली में बदलता देख भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को ओडिशा के 30 में से 19 ज़िलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मछुआरों को अगले चौबीस घंटों तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी का रुख ना करने को लेकर आगाह किया है क्योंकि उत्तरी ओडिशा में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निम्न दबाव वाली तूफानी हवाएं चलने की संभावना है और यह रफ्तार बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘उत्तर बंगाल की खाड़ी और इससे सटे बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर ओडिशा के तटीय क्षेत्रों के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए सोमवार सुबह 5:30 बजे दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और इससे सटे गंगा-पार पश्चिम बंगाल पर एक स्पष्ट रूप से चिन्हित निम्न दबाव प्रणाली के रूप में स्थित था। इसके अगले 24 घंटों के भीतर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए एक डिप्रेशन (अवदाब) में परिवर्तित होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा के तीन जिलों — मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ — में अत्यंत भारी वर्षा (20 सेंटीमीटर से अधिक) के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। साथ ही पांच जिलों — ढेंकानाल, जाजपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक और बालासोर — में बहुत भारी वर्षा (12 से 20 सेंटीमीटर) के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और 11 अन्य जिलों के लिए ‘यलो’ अलर्ट (7 सेमी से 11 सेमी तक भारी वर्षा) जारी किया गया है।

मौसम एजेंसी ने स्थानीय बाढ़, भूस्खलन, खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान, जलभराव और खराब दृश्यता के कारण यातायात और अंतर्देशीय जल परिवहन में व्यवधान की भी चेतावनी दी है।

भाषा मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles