अगरतला, 14 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (टीएसईसीएल) उत्तर-पूर्वी राज्य में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू करने जा रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) बिस्वजीत बसु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ड्रोन निगरानी प्रणाली पूर्वानुमान आधारित रखरखाव और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का एक अहम हिस्सा होगी जिससे बिजली वितरण सेवा की बेहतर विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि ड्रोन ट्रांसमिशन टावर, कंडक्टर, इन्सुलेटर और हार्डवेयर की उच्च-रिजॉल्यूशन हवाई छवियां (फोटो) और वीडियो प्रदान करते हैं जिससे तारों में जंग, दरारें जैसी समस्या का पता लगाया जा सकता है जो जमीन से आसानी से दिखाई नहीं देते।
उन्होंने कहा, ‘नयी तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली दूरदराज, वन क्षेत्र, पहाड़ी या बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेहतर काम करेगी जहां कर्मियों के लिए गश्त चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाली होती है।’
एमडी ने कहा कि ड्रोन हॉटस्पॉट, टूटे तारों की त्वरित पहचान सुनिश्चित कर सकते हैं और वे उन्नत जांच के लिए थर्मल इमेजिंग भी कर सकते हैं।
उनके अनुसार, ड्रोन तकनीशियनों को टावरों पर चढ़ने या बिजली लाइनों के पास काम करने की आवश्यकता को समाप्त कर देंगे जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम कम होगा और विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित इमेज विश्लेषण वितरण खंड में खंभों और तारों में भौतिक क्षरण, असंतुलन या क्षति का पता लगाएगा।
बसु ने कहा कि प्रणाली स्थापित होने के बाद दृश्य और थर्मल निरीक्षण विधियों का उपयोग करके तारों से हुकिंग के माध्यम से की जा रही अवैध बिजली चोरी की पहचान भी की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली बिजली के खंभों और लाइनों के पास वनस्पति वृद्धि की पहचान भी करेगी जो सुरक्षा और निर्बाध आपूर्ति के लिए गंभीर खतरे उत्पन्न कर सकती है।
उन्होंने कहा कि विस्तारित कार्यक्षमता टीएसईसीएल को ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क दोनों का रखरखाव करने, बिजली चोरी रोकने, वनस्पति नियंत्रण सुनिश्चित करने और राज्य में समग्र बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और सुरक्षा बढ़ाने में सक्षम बनाएगी।
टीएसईसीएल के एमडी ने कहा, ‘तकनीक आधारित प्रणाली के फायदों को ध्यान में रखते हुए टीएसईसीएल राज्य में जल्द ही ड्रोन आधारित निगरानी शुरू करेगा।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा