लंदन, 14 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के 193 लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां लंच तक 112 रन तक आठ विकेट गंवा दिए।
भारत को अब भी जीत के लिए 81 रन की दरकार है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट बचे हैं।
लंच के समय रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
भाषा सुधीर
सुधीर