26.1 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

उत्तर प्रदेश में 8,200 करोड़ रुपये के निवेश से सौर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी एसएईएल इंडस्ट्रीज

Newsउत्तर प्रदेश में 8,200 करोड़ रुपये के निवेश से सौर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी एसएईएल इंडस्ट्रीज

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लि. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सौर ऊर्जा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 8,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इस काराखाने में पांच गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) की सौर सेल विनिर्माण इकाई और पांच गीगावाट की ही सौर मॉड्यूल विनिर्माण ‘लाइन’ होगी। इसके चालू होने के बाद एसएईएल की कुल सौर विनिर्माण क्षमता बढ़कर 8.5 गीगावाट हो जाएगी।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएईएल इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक एवं निदेशक सुखबीर सिंह आवला को इस साल संयंत्र का निर्माण शुरू करने का आश्वासन पत्र दिया है।

इसमें योगी के हवाले से कहा गया, ‘‘ उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाने के साथ हरित ऊर्जा उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहा है। एसएईएल के 8,000 करोड़ रुपये जैसी परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं…यह भविष्य है और उत्तर प्रदेश इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार है…।’’

सिंह ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश सरकार को एसएईएल इंडस्ट्रीज को सौर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का कार्य सौंपने और सुविधा प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हैं… यह संयंत्र विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने और राज्य की सौर नीति के अनुरूप है। संयंत्र से घरेलू आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और सौर उपकरण आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा

निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles